आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के प्रदर्शन से भले ही क्रिकेट फैन्स का दिल टूटा हो, लेकिन खेल में बीती बातों को भुलाकर आगे बढ़ने में ही समझदारी होती है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 17 नवंबर से तीन मैचों की टी20 इंटरनैशनल सीरीज खेली जानी है।
इस सीरीज के साथ ही क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए एक नए चैप्टर की शुरुआत हो रही है।
हेड कोच राहुल द्रविड़ का यह पहला असाइनमेंट है, जबकि फुल टाइम टी20 कप्तान के रूप में रोहित शर्मा की यह पहली टी20 इंटरनैशनल सीरीज है।
बीसीसीआई के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें रोहित बैटिंग प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं, जबकि राहुल थ्रो डाउन गेंदबाजी कर रहे हैं।
रोहित इस दौरान अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। वैसे भी रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप के पहले दो मैचों के बाद फॉर्म में वापसी कर ली थी, ऐसे में कीवी गेंदबाजों का सामना करने के लिए वह पूरी तरह से तैयार हैं।
कीवी टीम टी20 सीरीज में टिम साउदी की कप्तानी में खेलेगी, क्योंकि केन विलियमसन ने टेस्ट सीरीज पर फोकस करने के लिए टी20 इंटरनैशनल सीरीज में नहीं खेलने का फैसला लिया है।