पहले टेस्ट मैच में जहां युवा खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया है वहीं बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ी पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं.
ऐसे में मुंबई में खेले जाने वाले अगले टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली के लौटने के बाद टीम में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
खासकर ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि कोहली के लौटने पर चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे या फिर श्रेयस अय्यर में से किसका पत्ता कटेगा.
पुजारा नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हैं और कई सालों से इस नंबर पर उनकी जगह कोई नहीं उतरा लेकिन अगले टेस्ट में ये बल्लेबाज अपनी जगह खो सकता है.
वहीं नंबर पर 4 पर खुद कोहली आएंगे. रहाणे इस मैच में कप्तानी कर रहे हैं और अगले मैच में उन्हें बाहर कर देना ठीक नहीं होगा. वहीं अय्यर की फॉर्म को देखते हुए उन्हें बाहर करना गलत है.
ऐसे में कोहली की वापसी पर अय्यर को 3 नंबर पर उतारा जा सकता है और पुजारा को ड्रॉप होना लगभग तय है.
इस साल रहाणे ने अब तक 21 पारियों में 19.57 की औसत से 411 रन बनाए हैं, जिसमें सिर्फ दो अर्धशतक शामिल हैं. पहले टेस्ट में उनसे काफी उम्मीद थी, लेकिन रहाणे ने 35 और 4 के स्कोर पर ही आउट हो गए.
दूसरी ओर, पुजारा ने 2019 सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 193 रनों की पारी के बाद से शतक नहीं बनाया है. साथ ही लंबी पारियां न खेलने की वजह से लोगों के निशाने पर आ रहे हैं.