भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया पहला मैच ड्रॉ हो गया था. अब दूसरा टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेला जाएगा.
टीम इंडिया के नियमित कप्तान विराट कोहली की इस मैच से वापसी होगी. कोहली के आते ही टीम में कई बदलाव होने तय हैं. किंग कोहली टीम में रोहित शर्मा के एक फेवरेट खिलाड़ी को टीम में मौका दे सकते हैं.
भारत के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा काफी दिनों से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. उनके बल्ले से रन नहीं निकल पा रहे हैं.
पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली की गैरमौजूदगी में पुजारा पर रन बनाने की जिम्मेदारी थी, लेकिन ये बल्लेबाज इसमें नाकाम रहा. पुजारा कानपुर टेस्ट में बल्ले से कमाल करने में फेल रहे थे.
पिछले दो साल से पुजारा के बल्ले से कोई भी शतक नहीं निकला है. पुजारा ने भारत के लिए खेलते हुए 91 टेस्ट मैचों में खेलते हुए 6542 रन बनाए हैं.
आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को चोटिल केएल राहुल की जगह टीम में शामिल किया है. इस धाकड़ बल्लेबाज ने अभी तक अपना टेस्ट डेब्यू नहीं किया है.
इस बल्लेबाज ने घरेलू क्रिकेट के 77 मैचों में 5326 रन बनाए हैं, जिसमें एक दोहरा शतक शामिल है. सुर्यकुमार हमेशा ही बड़ी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं.
उनके लंबे छक्के लगाने की कला से सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं. इस मैच विनर खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से तहलका मचाया हुआ है.