जहां एकतरफ भारतीय टीम ने कीवी टीम को मात देकर घरेलू फैंस का दिन जीता वहीं दूसरी ओर कप्तान विराट कोहली ने भी सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.
अक्सर फैंस से उलझने वाले विराट कोहली ने इस बार कुछ अलग ही कर दिया है, जिसकी चर्चा सब जगह हो रही है.
विराट कोहली और टीम इंडिया होटल छोड़ कर जा रही थी. तभी उस होटल में ठहरे एक फैन का विराट ने एक बेहतरीन रिएक्शन देकर दिल जीत लिया.
दरअसल हुआ यूं कि दूसरा टेस्ट जीतने के बाद सभी खिलाड़ी होटल छोड़ बस पकड़ने के लिए निकल रहे थे, तभी सीढियों से उतरते विराट कोहली को देखकर एक फैन ने कहा, 'कोहली भाई मेरा बर्थडे है.'
विराट ने अपने उस फैन का दिल रख लिया और उसे वहीं से हाथ उठाकर बर्थडे विश कर दिया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और लोग विराट की खूब तारीफ कर रहे हैं.
अक्सर ट्रोलर्स पर भड़कने वाले विराट का ये रूप शायद ही आजतक किसी ने देखा होगा. विराट को पसंद ना करने वाले लोग भी इस वीडियो को देखकर उनकी तारीफ ही करेंगे.
टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 1-0 से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है. भारतीय स्पिनरों के आगे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टिक ही नहीं पाए.