जीत के करीब आकर भी 6 विकेट नहीं ले पाएगा भारत, अधूरा रहेगा सपना...

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में खेला जा रहा है। चार दिन का खेल हो चुका है और पांचवें दिन का खेल खेला जाएगा।

भारतीय समय के मुताबिक मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू होना है, लेकिन इस मैच पर आखिरी दिन बारिश का खलल पड़ना तय नजर आ रहा है।

बारिश के चलते सेंचुरियन टेस्ट के दूसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी, लेकिन इसके बाद दो दिन पूरे दिन का खेल खेला गया, जिससे मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है।

मेहमान टीम को जीत के लिए छह विकेट की दरकार है, तो वहीं मेजबान टीम को जीत के लिए 211 रनों का लंबा सफर तय करना होगा।

मैच के पांचवें दिन बादल ज्यादातर समय छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की आशंका दोपहर को है, ऐसे में मैच का रिजल्ट आ सकता है।

टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों को मौसम से मदद मिल सकती है और ऐसे में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के लिए रन बनाना और विकेट बचाना दोनों ही मुश्किल साबित हो सकता है।

कप्तान डीन एल्गर हाफसेंचुरी जड़कर चौथे दिन नॉटआउट लौटे हैं और टेम्बा बवुमा और क्विंटन डिकॉक की बल्लेबाजी अभी बची है, ऐसे में भारतीय टीम की राह आसान नजर नहीं आ रही है। 

मैच के पहले दिन जहां बल्लेबाजों ने बढ़िया प्रदर्शन किया वहीं तीसरे और चौथे दिन का खेल गेंदबाजों के नाम रहा।

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching