दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं. अब 'विराट सेना' जोहानिसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में जीत दर्ज करने के साथ सीरीज पर कब्जा करना चाहती है.
टीम इंडिया ने जोहानिसबर्ग के वांडरर्स मैदान में एक भी टेस्ट नहीं हारा यही वजह है कि भारत को इतिहास से एक बार फिर बाजी मारने की प्रेरणा मिल रही है, लेकिन ये आसान नहीं होगा.
सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में पहले टेस्ट का दूसरा दिन बारिश की वजह से धुल गया था. जोहानिसबर्ग में भी फिलहाल ऐसे ही आसार दिख रहे हैं.
अगर मौसम ने ज्यादा दखल दिया तो मैच ड्रॉ की तरफ बढ़ जाएगा और टीम इंडिया (Team India) कभी ऐसा नहीं चाहेगी.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11 - विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11 - डीन एल्गर (कप्तान), एडन मार्करम, कीगन पीटरसन, रासी वान डार डुसेन, टेम्बा भावुमा, काइल वेरेने, वियान मुल्डर, मार्को जेंसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिदी.