साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये खिलाड़ी छीन लेगा हार्दिक पांड्या की जगह

इस बात में कोई दो राय नहीं है कि टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से वो अपनी पुरानी लय में नहीं लौट पा रहे हैं. 

हार्दिक गेंदबाजी तो ज्यादा कर ही नहीं रहे, इसके अलावा वो बल्ले से भी लगातार नाकाम ही हो रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप में पूरे देश को उनसे काफी उम्मीदें थीं. लेकिन उनका प्रदर्शन  खराब ही रहा.

ऐसे में सेलेक्टर्स को अब हार्दिक जैसे ही एक ऑलराउंडर की जरूरत है जो उनकी जगह ले सके. एक खिलाड़ी ऐसा है जो दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हार्दिक का पत्ता काट सकता है. 

हार्दिक पांड्या के खराब प्रदर्शन को देखते हुए एक बात तो तय है कि उन्हें साउथ अफ्रीका सीरीज पर टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.

उनकी जगह वेंकटेश अय्यर को दी जा सकती है. अय्यर ने हाल ही में आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में कमाल का प्रदर्शन किया था, जिसके बाद उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी मौका दिया गया. 

वेंकटेश ने तीसरे टी20 मैच में 3 ओवर के कोटे में 12 रन देकर 1 विकेट झटका, वो बहुत ही किफायती गेंदबाज साबित हुए. बल्लेबाजी में भी उन्होंने अपने जौहर दिखाए थे. 

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा खुद कह चुके हैं कि वेंकटेश को सीरीज में अपनी प्रतिभा दिखाने का ज्यादा मौका नहीं मिला है. वो बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं.

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching