इस धाकड़ प्लेयर के लिए खतरा बने Mohammed Siraj

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन में खेला जाएगा. टीम इंडिया आज तक साउथ अफ्रीका में सीरीज नहीं जीती है.

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj)  ने पिछले कुछ समय में टीम इंडिया में अपना एक अलग ही मुकाम बनाया है.  उनकी गेंदों को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है.

उन्होंने भारत के लिए 10 टेस्ट मैचों में 33 विकेट हासिल किए हैं. सिराज की अभी काफी युवा है. उनकी स्विंग गेंदबाजी के आगे बड़े से बड़े बल्लेबाज भी नतमस्तक हुए हैं.

सिराज ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ तूफानी गेंदबाजी की थी. वह भारत को शुरुआती सफलता दिलाने में बहुत ही कामयाब रहे हैं. महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी इस गेंदबाज की तारीफ की है. 

ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच  सिराज को दिग्गज गेंदबाज ईशांत शर्मा की जगह मौका दिया जा सकता है. इसलिए ईशांत के करियर पर तलवार लटकती हुई दिखाई दे रही है. 

गेंदबाज ईशांत शर्मा काफी दिनों से अपनी लय में नजर नहीं आ रहे हैं. उनकी गेंदों में वो धार नजर नहीं आ रही है, जिसके लिए वो जाने जाते हैं. उनकी उम्र का असर उनके फॉर्म पर भी दिखाई दे रहा है.

वे अब 33 साल के हो  चुके हैं. ईशांत शर्मा ने भारत के लिए 105 टेस्ट मैचों में 311 विकेट लिए हैं. अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में उन्हें मौका मिलना बहुत ही मुश्किल नजर आ रहा है. 

उनकी जगह मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल किया जा सकता है. ऐसे में ईशांत के करियर पर पावरब्रेक लगते हुए नजर आ रहे हैं. 

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching