भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच जोहान्सबर्ग में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की पहली पारी 202 रनों पर सिमट गई.
कप्तान केएल राहुल ने अर्धशतकीय पारी खेली. राहुल को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर लंबा नहीं टिक सका. लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों ने कुछ अच्छे शॉट लगाकर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया.
मैच के 62वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा की गेंद पर सिक्स लगाकर हर किसी को हैरान कर दिया. इस ओवर में बुमराह ने 2 चौका और 1 छक्का लगाया.
रबाडा ने ओवर की तीसरी गेंद शॉर्ट डाली, लेकिन बुमराह आक्रामक मूड में दिख रहे थे. उन्होंने रबाडा की इस गेंद पर हुक शॉट लगाया और गेंद को सीधे बाउंड्री के पार भेजा.
बुमराह के सिक्स को देखकर स्टैंड्स में बैठीं उनकी पत्नी संजना गणेशन भी हैरान रह गईं. वह तालियां बजाती हुई नजर आईं. संजना हंस भी रही थीं. बुमराह के सिक्स पर संजना का रिएक्शन वायरल हो रहा है.
मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. विराट कोहली अनफिट होने के कारण इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह केएल राहुल कप्तानी कर रहे हैं.
शानदार फॉर्म में चल रहे राहुल ने एक बार फिर अच्छी पारी खेली और 50 रन बनाए. हालांकि राहुल के अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका और टीम इंडिया की पहली पारी 202 रनों पर सिमट गई.