विराट कोहली की ODI कप्तानी का अंत, रोहित होंगे वनडे टीम के कप्तान

पिछला बिता कुछ समय विराट कोहली ने के अच्छा नहीं रहा हैं। बैटिंग में भी उनका बल्ला खामोश है वहीं T20 वर्ल्ड कप में करारी हार के बाद उन्हें T20 में भी कप्तानी छोड़नी पड़ी।

Off-White Arrow

इसमें कोई शक नहीं है की विराट कोहली के कप्तानी में आकड़े शानदार है लेकिन यह भी सच है की भारतीय टीम उनकी कप्तानी में एक भी आईसीसी का ख़िताब अपने नाम नहीं कर पायी हैं।

Off-White Arrow

रोहित शर्मा को वनडे टीम की कप्तानी भी मिल सकती हैं। बेशक विराट ODI क्रिकेट के बेताज बादशाह है लेकिन अब समय आ गया है जब भारतीय वनडे टीम में बदलाव हो सकते हैं।

Off-White Arrow

T20 की कप्तानी छोड़ कर विराट ने साफ़ कर दिया था की वह टेस्ट पर वनडे में अभी भी टीम को लीड करना चाहते हैं। लेकिन यहां सबसे बड़ा सवाल यह उठता है क्या बीसीसीआई भी ऐसा ही चाहता है क्या ?

Off-White Arrow

इसका जबाब है शायद तक नहीं। वाइट बॉल और रेड बॉल क्रिकेट में दो कप्तान जरूर हो सकते है लेकिन वाइट बॉल क्रिकेट में दो अलग-अलग कप्तान नहीं हो सकते।

Off-White Arrow

निश्चित तौर पर बीसीसीआई 2023 में होने वाले वनडे विश्वकप के बारे में सोच रहा होगा ऐसे उन्हें किसी एक साथ ही आगे बढ़ना होगा। 

Off-White Arrow

पिछले कुछ महीनों टीम और प्लेयर्स के बीच वैसे ही कश्मकश बनी हुई है और BCCI पुख्ता तौर पर इससे ख़त्म करना चाहेगी। 2023 का वर्ल्डकप की अगर सही तैयारी करनी है तो ये सही समय हैं।

Off-White Arrow

आज शाम को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान होना हैं। ऐसे में संभव है सही दिशा में भारतीय टीम को आगे ले जाते हुए रोहित शर्मा को टीम की कप्तानी दे दी जाए।

Off-White Arrow

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching