वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच में विराट कोहली ने पचासा जड़ा था, लेकिन एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से महज चार रनों से चूक गए थे।
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल नंबर-1 हैं, जिनके खाते में 3299 रन हैं और विराट कोहली के खाते में 3296 रन हैं।
वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी इन दोनों से ज्यादा पीछे नहीं हैं और 3263 रन के साथ टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं।
श्रीलंका के खिलाफ 24 फरवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का हिस्सा विराट कोहली नहीं हैं तो ऐसे में रोहित के पास उनसे पहले यह वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा।
रोहित अगर इस सीरीज के दौरान 37 रन बना लेते हैं, तो उनके खाते में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन तो दर्ज हो ही जाएंगे, वह इस फॉर्मेट में सबसे पहले 3300 रनों का आंकड़ा छूने वाले बल्लेबाज भी बन जाएंगे।
मार्टिन गप्टिल ने 112 मैचों की 108 पारियों में 32.66 की औसत और 136.71 के स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए हैं।
वहीं विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने 97 मैचों की 89 पारियों में 51.50 के शानदार औसत और 137.67 के स्ट्राइक रेट से ये रन ठोके हैं।
रोहित ने 122 टी20 मैचों की 114 पारियों में 32.95 के औसत और करीब 140 के धाकड़ स्ट्राइक रेट से ये रन ठोके हैं।