India number one ODI ranking
Pic Credit : Zee News
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखरी वनडे मैच 24 जनवरी को होगा। भारत इस सीरीज में पहने ही 2-0 से आगे चल रही है।
Pic Credit : Times Now
भारत के पास इस सीरीज के आखरी मुकाबले में कीवी टीम को हराकर वनडे में नंबर 1 रैंकिंग हासिल करने का मौका भी रहेगा।
Pic Credit : NDTV Sports
इस सीरीज से पहले कीवी टीम वनडे रैंकिंग में नंबर 1 पर थी लेकिन इस सीरीज के दूसरे वनडे में हार के बाद कीवी टीम को 1 पॉइंट का नुक्सान हुआ है।
Pic Credit : ESPN Cricinfo
जिस वजह से कीवी टीम को अपनी नंबर 1 पोजीसन गावनि पड़ी है। और इसी के साथ इंग्लैंड की टीम नंबर 1 पर आ गई है।
Pic Credit : News 18
अगर भारत इस सीरीज का आखरी वनडे मैच जितने में सफल रहता है। तो वह इंग्लैंड से ज्यादा पॉइंट के साथ वनडे रैंकिंग में नंबर 1 पर आ जाएगा।
Pic Credit : Jagran English
भारत के पास क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 बनने का भी मौका है। T20 इंटरनेशनल में भारत 267 पॉइंट के साथ 1 नंबर पर है।
Pic Credit : Dainik Gomantak
टेस्ट में भारत के 115 पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर है। इस के अलावा ऑस्ट्रेलिया की टीम टेस्ट में 126 पॉइंट के साथ नंबर 1 पर बनी हुई है।
Pic Credit : Times of India
भारत अगर ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली 4 मैचों की टेस्ट सीरीज जित जाता है। तो भारत टेस्ट में भी नंबर 1 बन सकता है।
Pic Credit : Forbes
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.