Jhulan Goswami
Image Source - Social Media
By Naya India
भारतीय टीम मेजबान इंग्लैंड टीम को क्लीन स्वीप करने और अपना आखिरी मैच खेलने जा रही तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को विजयी विदाई देने के इरादे से उतरेगी।
झूलन गोस्वामी का यह अंतिम मैच होगा, जहां भारतीय टीम जोश और जज्बे के साथ उन्हें एक यादगार विदाई देने के लिए तैयार है।
लॉर्डस में शनिवार का मैच भी पहली बार होगा, जब भारत और इंग्लैंड एक दूसरे से भिड़ेगी। इससे पहले 2017 एकदिवसीय विश्व कप फाइनल में दोनों टीमें की भिड़ंत हुई थी,
ऐसा माना जाता है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से मैदान पर संन्यास लेना एक ऐसी चीज है, जो कई क्रिकेटरों को अपने जीवनकाल में नहीं मिलती है।
झूलन भारतीय महिला क्रिकेट के ध्वजवाहक होने के दो दशकों के बाद इंग्लैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना आखिरी मैच खेलेंगी।
बता दें, मिताली राज ने भी इसी वर्ष संन्यास लिया था। 2022 एक ऐसा साल रहा है जहां मिताली और झूलन के संन्यास से भारतीय महिला क्रिकेट में एक प्रतिष्ठित युग का अंत होगा।
हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी झूलन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से उच्च स्तर पर विजयी विदाई देने की उम्मीद कर रही होंगी।
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.