तीसरा टेस्ट भारत के लिए बुरे सपने की तरह रहा है। इंडिया पहली पारी में 78 रन पर ऑलआउट हो गई।
IND vs ENG Third Test
जवाब में इंग्लैंड ने बल्ले से पहले दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट गंवाए 120 रन बना लिए हैं।
England Batting
रोरी बर्न्स 52 और हसीब हमीद 60 रन बनाकर क्रीज पर हैं। पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड ने भारत पर अब तक 42 रन की लीड ले ली है।
Rory Burns Haseeb Hameed
भारत एक मुकाबले में बहुत ज्यादा पिछड़ चूका है। पर हमें पता विराट के यह लड़ाके आसानी से हार नहीं मानते है।
Indian Team
भारत को इस मैच को जीतने के लिए इंग्लैंड को 250 रन के अंदर ऑलआउट करना होगा तब भारत का एक मौका बन सकता है।
All out England in 250
उसके बाद भारत को कम से 400 से ज्यादा रन बनाने होंगे फिर इंडिया के पास लगभग 150 रन की लीड होगी।
INDIA Strategy to win
लीड्स के मैदान पर हमने देखा पहले दिन अच्छी टर्न मिल रहा था तो 150 रन बनाना बहुत मुश्किल हो सकता है।
INDIA Strategy to win
टीम इंडिया विदेशी जमीन पर अपनी पहली पारी में दूसरे सबसे छोटे स्कोर पर सिमटी है। रिकॉर्ड 58 रनों का है।
INDIA Lowest Score
इंग्लैंड के खिलाफ 1952 में मैनचेस्टर टेस्ट में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 58 रनों पर ही सिमट गई थी।
INDIA Lowest Score
भारत ने अपने आखिरी 5 विकेट 11 रन और 28 मिनट के अंदर गंवा दिए। जेम्स एंडरसन ने भारत को शुरुआती 3 झटके।
Stories
More
Click www.nayaindia.com
Click Me