पुजारा का टेस्ट करियर भी खत्म होने की कगार पर था, लेकिन लीड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने 91 रन बनाकर अपनी जान बचा ली.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली नंबर 4 पर बैटिंग करने उतरेंगे. विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम इस वक्त बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है.
रहाणे टीम के उपकप्तान है फॉर्म भले ही उनके साथ ना हो पर बड़े खिलाड़ी है उम्मीद करते है जल्दी ही उनके बैट से बड़ी पारी देखने को मिलेगी।
ऋषभ पंत का अपना ही एक स्टाइल है और वह यूनीक ब्रांड की क्रिकेट खेलते हैं. ऋषभ पंत की बैटिंग से काफी एंटरटेनमेंट होता है.
रविंद्र जडेजा को बोलिंग में भले ही ज्यादा विकेट नहीं मिले हो लेकिन बल्लेबाजी में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है।
शार्दुल ठाकुर पहले मैच में खेले थे। उसके बाद इंजरी के चलते उन्हें बाहर कर दिया था लेकिन अब उनकी फिर से वापसी हुई है.
लंबे अंतराल के बाद उमेश यादव की टीम की वापसी हुई है। मोहम्मद शमी की जगह उन्हें प्लेइंग 11 में मौका मिला है।
जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के पेस अटैक को लीड करते आए हैं, ऐसे में उनका प्लेइंग इलेवन में शामिल होना तय माना जा रहा है.
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की घातक फॉर्म देखने को मिली है और उन्हें शमी और बुमराह के साथ शामिल किया जाएगा.