5 मैचों की टेस्ट सीरीज में चौथा मुकाबला जीत भारत ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। अब भारत यहां से सीरीज हार नहीं सकता।
अब टीम इंडिया की नजरें पांचवें टेस्ट को जीतकर सीरीज को जीतने पर होंगी. आखिर मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जायेगा।
इसी बीच आखिरी मुकाबले से ठीक पहले टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर आई है. पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड के दो सबसे खतरनाक बाहर बैठ सकते हैं.
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिंसन शुक्रवार को मैनचेस्टर में होने वाले पांचवें टेस्ट के लिए फिट नहीं है।
इंग्लैंड मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने पिछले टेस्ट से ठीक पहले भी कहा था कि वो एंडरसन जैसे गेंदबाज पर ज्यादा भार नहीं डालना चाहते और उन्हें रेस्ट मिलना बहुत जरूरी है.
रूट ने कहा, एंडरसन और रॉबिंसन पर जानकारी हम अगले कुछ दिनों में देंगे. ये दो दिन वास्तव में रिकवरी के लिए महत्वपूर्ण हैं
हम यह सुनिश्चित करते हैं कि वे टेस्ट क्रिकेट खेलने की स्थिति में हैं या नहीं. इसके अलावा, हमें उनसे बात करनी होगी वह अपने शरीर को बेहतर जानते हैं.
बता दें कि रॉबिंसन और एंडरसन ने इंग्लैंड के लिए पिछले कुछ महीने से हर एक मुकाबले खेला है. ऐसे में इन दोनों गेंदबाजों के ऊपर काफी लोड रहता है.
इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड, जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स पहले से ही चोटिल होकर टीम से बाहर हैं.
रूट ने यह भी पुष्टि की कि जोस बटलर की प्लेइंग 11 में वापसी तय है यानी जॉनी बेयरस्टो या ओली पोप को मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर होना पड़ेगा.