भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज दोपहर 3:30 बजे से मैनचेस्टर में खेला जाएगा.

अगर मैनचेस्टर में होने वाला पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच भारत जीत लेता है या फिर ड्रॉ भी करा लेता है तो सीरीज पर उसका कब्जा होगा.

इस मैच की प्लेइंग इलेवन में कोहली 3 बड़े बदलाव कर चौंका सकते हैं. मोहम्मद शमी पांचवें टेस्ट मैच में खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हैं.

मोहम्मद शमी फिटनेस की समस्या की वजह से चौथा टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे. पांचवें टेस्ट मैच में शमी का खेलना तय है. 

विराट कोहली ने रविचंद्रन अश्विन की जगह चार टेस्ट मैचों में रवींद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया.

पांचवें टेस्ट मैच में विराट कोहली प्लेइंग इलेवन में रवींद्र जडेजा की जगह अश्विन को मौका दे सकते हैं.

हनुमा विहारी के रिकॉर्ड देखें तो उन्हें नंबर 5 पर अजिंक्य रहाणे की जगह पर प्रबल दावेदार माना जा रहा है.

27 साल के हनुमा विहारी ने 12 टेस्ट मैचों में 32.84 की औसत से 624 रन बनाए हैं. वहीं रहाणे के बल्ले से रन नहीं निकल रहे है।

हाणे ने भारत के लिए आखिरी शतक पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मेलबर्न टेस्ट में लगाया था और उसके बाद से वह लगातार रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में लॉर्ड्स टेस्ट मैच में उन्होंने 61 रनों की पारी जरूर खेली थी, लेकिन अगले 2 टेस्ट में वो फिर से फिसड्डी साबित हुए.

Stories

More

Click www.nayaindia.com