तीसरा टेस्ट भारत के लिए बुरे सपने की तरह रहा है। इंडिया पहली पारी में 78 रन पर ऑलआउट हो गई। 

IND vs ENG Third Test

जवाब में इंग्लैंड ने बल्ले शानदार प्रदर्शन किया। दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक 8 विकेट खोकर 423 रन बना दिए।

 England Batting

जो रूट ने एक बार फिर शतक जड़ा उनके 121 रनों की मदद से अब इंग्लैंड 345 रनों से मैच में आगे हो गयी है।

 Joe Root Century

भारत एक मुकाबले में बहुत ज्यादा पिछड़ चूका है। पर हमें पता विराट के यह लड़ाके आसानी से हार नहीं मानते है।

Indian Team 

आज भारतीय टीम को सबसे पहले इंग्लैंड के 2 विकेट लेने होंगे उसके बाद आकर बड़े रन बनाने होंगे। 

 India Today's Plan

उसके बाद भारत को पहले इंग्लैंड के रनों का पीछा करना होगा उसके बाद कम से कम 150 रन की लीड लेनी होगी।

 INDIA Strategy to win

लीड्स के मैदान पर हमने देखा पहले दिन अच्छी टर्न मिल रहा था तो इंग्लैंड के लिए 150 रन बनाना बहुत मुश्किल हो सकता है।

 INDIA Strategy to win

टीम इंडिया विदेशी जमीन पर अपनी पहली पारी में दूसरे सबसे छोटे स्कोर पर सिमटी है। रिकॉर्ड 58 रनों का है।

 INDIA Lowest Score

इंग्लैंड के खिलाफ 1952 में मैनचेस्टर टेस्ट में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 58 रनों पर ही सिमट गई थी।

 INDIA Lowest Score

भारत की ओर से शमी ने 3 विकेट लिए। वहीं मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह को 1 विकेट मिला।

Stories

More

Click www.nayaindia.com