टी-20 वर्ल्ड कप 2021 की नाकामी को पीछे छोड़ते हुए भारतीय क्रिकेट टीम अब नए कप्तान रोहित शर्मा और नए मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में एक नई शुरुआत करने उतरेगी।
इस कड़ी में भारतीय टीम आज जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में न्यूजीलैंड के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेलेगी। इस मैच में टीम इंडिया के पास न्यूजीलैंड को हराकर टी20 वर्ल्ड कप की हार का बदला लेने का मौका है।
भारत की बात करें तो उसने भी अपने मुख्य खिलाड़ियों को इस सीरीज से आराम दिया है। इनमें विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ी शामिल हैं।
आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। इनमें वेंकटेश अय्यर, आवेश खान, ऋतुराज गायकवाड़ और हर्षल पटेल जैसे खिलाड़ी हैं।
जयपुर के सवाई मानसिंह पिच पर बल्लेबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है। इस लिहाज से मैच में रनों की बारिश हो सकती है।
रात में तापमान कम हो सकता है और ऐसे में अधिक ओस की उम्मीद की जा रही है। इस लिहाज से टॉस जीतने वाली टीम पहले बॉलिंग करना पसंद करेगी।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अबतक 17 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले हुए हैं, जिसमें से नौ मैच न्यूजीलैंड और आठ मैच भारत ने जीते हैं।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच शाम 7:00 बजे से शुरू होगा। मुकाबले को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं।
इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देख पाएंगे। हिंदी-अंग्रेजी के अलावा इसे अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी देखा जा सकता है।