अच्छे प्रदर्शन के बाद भी मोहम्मद सिराज टीम से बाहर, फैंस भड़के

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में विराट कोहली की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे कप्तानी कर रहे हैं.

इस मैच में अजिंक्य रहाणे के एक फैसले पर सवाल खड़े हो रहे हैं. दरअसल, अजिंक्य रहाणे ने शानदार फॉर्म में चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया.

बकि उनकी जगह आउट ऑफ फॉर्म ईशांत शर्मा को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया. ईशांत शर्मा पिछले कुछ समय से बेहद खराब प्रदर्शन कर रहे हैं.

मोहम्मद सिराज को बाहर करने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस जमकर भड़के हैं. फैंस ने इस फैसले के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट को निशाने पर लेते हुए ट्विट्स किए हैं. 

मोहम्मद सिराज टीम इंडिया के भविष्य के स्टार साबित होंगे. भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने अभी तक 9 टेस्ट मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 30 विकेट झटके हैं. 

मोहम्मद सिराज को अचानक इस तरह टीम इंडिया से ड्रॉप किए जाना कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है, जिसको देखते हुए क्रिकेट फैंस अपना गुस्सा सोशल मीडिया के जरिए निकाल रहे. 

अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. भारतीय टीम विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और चोटिल केएल राहुल के बिना ही मैदान पर उतरी है. 

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching