शमी ने कहा - देश को धोखा देने से अच्छा मरना पसंद करूंगा

वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार पाकिस्तान से हारने के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को ट्रोल किया जाने लगा.

कुछ लोगों  तो हद पार करते हुए मोहम्मद शमी के खिलाफ अनुचित टिप्पणियां की थीं.

अब शमी का एक पुराना बयान वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि धोखा देने की बजाय वह देश की खातिर मरना पसंद करेंगे.

2018 में मोहम्मद शमी की निजी जिंदगी में भूचाल आ गया था. उनकी पत्नी हसीन जहां ने इस गेंदबाज पर घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, मैच फिक्सिंग जैसे गंभीर आरोप लगाए थे.

इसके बाद शमी ने अपनी पत्नी के आरोपों पर सफाई देते हुए कहा था, 'सबसे बड़ा सवाल मेरे ऊपर उठा है. आज नहीं, अगर अभी भी मेरे मन में यदि देश के लिए धोखा देने का सवाल आता है.

तो मैं मरना पसंद करूंगा. मैं भारतीय सेना का सम्मान करता हूं. अगर मैं झूठा साबित हुआ, तो हर सजा भुगतने के लिए तैयार हूं.'

मोहम्मद शमी हालिया सालों में सभी प्रारूपों में भारतीय गेंदबाजी की अहम कड़ी रहे हैं. हालांकि , पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मुकाबले में उनका प्रदर्शन खराब रहा और उन्होंने केवल 3.5 ओवरों में 34 रन दिए.

देखें VIDEO

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching