भारत की हार और जीत के बीच बस एक दीवार, ऐसे जीतेंगे सीरीज...

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। मैच के चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 122 रनों की दरकार है.

सीरीज में 1-0 से आगे चल रही टीम इंडिया के लिए मेजबान टीम के कप्तान डीन एल्गर खतरा बने हुए हैं, जिन्होंने मैच के तीसरे दिन 121 गेंद पर 46 रन बनाए हैं। जितने के लिए टीम इंडिया को आठ विकेट चटकाने होंगे।

दक्षिण अफ्रीका के बैटिंग सलाहकार जस्टिन सैमन्स का मानना है कि अगर टीम को सीरीज में बराबरी हासिल करनी है तो डीन एल्गर चौथे दिन सबसे अहम साबित होंगे।

सैमन्स ने मैच के तीसरे दिन एल्गर की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की। एल्गर ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों की कई बॉल अपनी बॉडी पर झेली, लेकिन विकेट पर टिककर खड़े रहे।

उनकी इस पारी से दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 118 रन बनाए हैं और वह लक्ष्य से 122 रन दूर है।

सैमन्स ने दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, 'वह कड़ा प्रतिस्पर्धी है। वह प्रतिस्पर्धा पसंद करता है। टेस्ट क्रिकेट की प्रतिस्पर्धी प्रकृति उसे बेस्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करती है।'

उन्होंने कहा, 'उसकी भूमिका काफी महत्वपूर्ण होगी। किसी का एक छोर पर टिके रहना बेहद अहम होगा।'

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching