ग्राउंड पर गहमागहमी, स्टंप माइक से सुने ऋषभ पंत के ताने... 

कप्तान केएल राहुल, दक्षिण अफ्रीका कप्तान डीन एल्गर, रैसी वनडर डुसन, जसप्रीत बुमराह और मार्को जैनसेन जैसे खिलाड़ी जुबानी जंग में शामिल हो चुके हैं। 

जोहानिसबर्ग टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत भी दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों पर मजेदार कमेंट्स पास करते दिखे और उनके ये कमेंट्स स्टंप माइक में कैद हो गए।

डुसन बल्लेबाजी के दौरान अपना बैटिंग गार्ड सेट कर रहे थे, तभी पंत ने विकेट के पीछे से कहा, 'पांच-छह बॉल के बाद ही इनको यह नहीं पता कि इनका बैटिंग गार्ड कहां है।

नंबर-4 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं और इनको यह पता भी नहीं है।' इसके बाद पंत ने कप्तान एल्गर को छेड़ते हुए कहा, 'जबर्दस्त कप्तान हैं ये, ये सिर्फ अपने बारे में ही सोचते हैं।'

ध्यान से सुने

ध्यान से सुने

एल्गर और डुसन तीसरे दिन का खेल खत्म होते समय नॉटआउट लौटे हैं। एल्गर 46 और डुसन 11 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

दक्षिण अफ्रीका ने दो विकेट पर 118 रन बना लिए हैं और जीत के लिए 122 रनों की जरूरत है। जबकि टीम इंडिया को सीरीज में 2-0 की विजय बढ़त बनाने के लिए आठ विकेट चटकाने होंगे।

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching