भारत को हुआ बड़ा फायदा, वेस्टइंडीज टीम से सबसे बड़ा खिलाड़ी बाहर

टीम इंडिया 6 फरवरी से वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे और फिर इतने ही मैचों की टी20 सीरीज में भिड़ने वाली है. इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टीम में वापसी कर रहे हैं.

रोहित चाहेंगे साउथ अफ्रीका में टीम की हार के बाद अब वेस्टइंडीज को भारतीय टीम दोनों सीरीज में मात दे. अब वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. 

आक्रामक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर को फिटनेस से जुड़े मसलों के कारण भारत के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए भी वेस्टइंडीज की टीम में नहीं चुना गया है.

भारत में 16 सितंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए कीरोन पोलार्ड की अगुवाई में उसी 16 सदस्यीय टीम का चयन किया है जिसने घरेलू धरती पर पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड को हराया.

तीनों टी20 मैच 16, 18 और 20 फरवरी को कोलकाता में खेले जाएंगे. इससे पहले अहमदाबाद में 6, 9 और 11 फरवरी को तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. 

वेस्टइंडीज पोलार्ड की अगुवाई में पहले ही वनडे टीम घोषित कर चुका है. पोलार्ड, फैबियन एलेन, डैरेन ब्रावो, जैसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरण, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ और हेडन वॉल्श जूनियर सीमित ओवरों की दोनों टीम में शामिल हैं.

हेटमायर को फिर से फिटनेस के आधार पर टीम में नहीं चुना गया. इस महीने के शुरू में वेस्टइंडीज के मुख्य कोच फिल सिमन्स ने फिटनेस के प्रति हेटमायर के रवैये पर नाखुशी जाहिर की थी. 

यह 25 वर्षीय विस्फोटक बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले फिटनेस परीक्षण में नाकाम रहा था. वह अब भी फिटनेस मानदंडों पर खरे नहीं उतरे.

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching