भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से होने जा रहा है. वनडे सीरीज के बाद 3 मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी.
सेलेक्टर्स ने टी20 टीम में एक ऐसे तूफानी बल्लेबाज को चुना है, जो टी20 में नंबर 3 पर विराट कोहली की जगह को खा जाएगा. ये बल्लेबाज विराट कोहली से भी तूफानी बैटिंग में माहिर है.
विराट कोहली (Virat Kohli) अब किसी भी फॉर्मेट में कप्तान नहीं रहे, ऐसे में टीम मैनेजमेंट अपने हिसाब से बैटिंग ऑर्डर तय कर सकती है.
टीम मैनेजमेंट चाहे तो टी20 में विराट कोहली को नंबर 4 पर शिफ्ट कर इस तूफानी बल्लेबाज को नंबर 3 पर बैटिंग का मौका दे सकती है. ये तूफानी बल्लेबाज और कोई नहीं बल्कि ईशान किशन हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैचों में विराट कोहली की जगह ईशान किशन को नंबर तीन पर बैटिंग करने के लिए भेजा जाता है, तो वह अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से गदर मचा सकते हैं.
अगर इस नंबर पर ईशान किशन हिट रहते हैं, तो टी20 में विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह को खतरा हो सकता है. ईशान किशन फॉर्म में चल रहे हैं.
ईशान किशन की विस्फोटक बल्लेबाजी का नमूना हर कोई IPL में देख चुका है. ईशान किशन भारत के लिए 2 ODI और 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं.
ODI और टी20 इंटरनेशनल में ईशान किशन (Ishan Kishan) के नाम 1-1 अर्धशतक है. ईशान किशन का ODI और टी20 इंटरनेशनल में बैटिंग स्ट्राइक रेट 130 के पार है.