कुलदीप यादव के हाथ लगी बड़ी लॉटरी, बन गए टीम के कप्तान

एक समय ऐसा था जब चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव को टीम इंडिया की सबसे मजबूत कड़ी माना जाता था, लेकिन अब कुलदीप भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर हो गए. 

सही मायने में कुलदीप के करियर की उल्टी गिनती महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास के बाद से ही शुरू हो गई थी. T20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए कुलदीप यादव को टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया था. 

कुलदीप यादव ने टीम इंडिया के लिए 23 टी-20 इंटनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 14.21 की औसत और 7.15 की इकॉनोमी रेट से महज 41 विकेट अपने नाम किया. 

कुलदीप यादव में टैलेंट की कोई कमी नहीं है. वो एक खास तरह की गेंदबाजी करना जानते हैं जिसे 'चाइनामैन बॉलिंग' कहा जाता है. इसमें बाएं हाथ का स्पिनर गेंद को उंगलियों की बजाय कलाई से स्पिन कराता है.

भारतीय टीम से बाहर चल रहे बायें हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव को बुधवार को उत्तर प्रदेश की रणजी टीम का कप्तान नियुक्त किया गया।

 कुलदीप ने इस साल जुलाई में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। उनके पास रणजी ट्राफी में अच्छा प्रदर्शन करके भारतीय टीम में वापसी के लिये दावा करने का मौका होगा।

उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि टीम में 24 खिलाड़ियों को शामिल किया गया हैं। भुवनेश्वर कुमार और सौरभ कुमार को उपलब्ध होने पर टीम में शामिल किया जायेगा।

टीम इस प्रकार है :  कुलदीप यादव :कप्तान:, करन शर्मा उप कप्तान, माधव कौशिक, अलमास शौकत, समर्थ सिंह, हरदीप सिंह, रिंकू सिंह, प्रियम गर्ग, अक्षदीप नाथ, समीर चौधरी, कृतज्ञ सिंह, अरूण जुयाल....

....ध्रुव सिंह जुरैल्, शिवम मावी, अंकित राजपूत, यश दयाल, कुणाल यादव, प्रिंस यादव, ऋषभ बंसल, शानू सैनी, जसमेर, जीशान अंसारी, शिवम शर्मा और पार्थ मिश्रा ।

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching