T20 World Cup के लिए टीम इंडिया का ऐलान आज हो सकता है. खिलाड़ियों में तगड़ी पतिस्पर्धा होगी क्योंकि सभी अच्छा प्रदर्शन करके आ रहे हैं।
यूएई में होने वाले इस वर्ल्ड कप के लिए टीक का चयन हो चुका है पर इसका औपचारिक ऐलान अभी तक नहीं किया गया है.
टीम के सेलेक्शन के लिए चेतन शर्मा की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमेटी टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री के साथ वर्चुअल मीटिंग के जरिए जुड़ेगी.
इस वर्चुअल मीटिंग के बाद ही टीम इंडिया के खिलाड़ियों का ऐलान किया जाएगा, जो टीम के साथ इस वर्ल्ड कप में जुड़ेंगे.
आज होने वाले टीम के ऐलान के पहले ही BCCI के सूत्रों ने बताया था कि इंग्लैंड में हो रहे सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के बाद टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान होगा.
देखना दिलचस्प होगा कि अगले महीने यूएई में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम किसे मौका देती है.
T20 वर्ल्ड कप के सेलेक्शन में सबसे ज्यादा माथापच्ची दो खिलाड़ियों के चयन में हो सकती है. वरुण चक्रवर्ती और राहुल चाहर।
इनके अलावा चोट से वापसी कर रहे शानदार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को भी इस टीम में शामिल किया जा सकता है.
संभावित बल्लेबाज - विराट कोहली(कप्तान), रोहित शर्मा(उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिखर धवन, इशान किशन
संभावित गेंदबाज - रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, श्रेयस अय्यर, भुवनेश्वर कुमार।