दक्षिण अफ्रीका पहुंची टीम इंडिया

साथ में विराट भी आए नजर

विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टेस्ट टीम दक्षिण अफ्रीका पहुंच गई है। गुरुवार तड़के ही भारतीय टीम मुंबई से दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हुई थी।

कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन का सबसे पहला केस दक्षिण अफ्रीका में ही रिपोर्ट किया गया था, ऐसे में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका पहुंचने के बाद एक्स्ट्रा सतर्क नजर आई। 

कप्तान विराट कोहली, हेड कोच राहुल द्रविड़ मास्क के साथ-साथ फेस शील्ड लगाए भी दिखे। टीम के लगभग सभी खिलाड़ियों ने मास्क के साथ फेस शील्ड भी लगा रखा था।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से खिलाड़ियों की फोटो शेयर की गई है। बीसीसीआई ने कुल 12 तस्वीरें शेयर की हैं। 

मुंबई से डिपार्चर के समय बीसीसीआई ने चार ही तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें विराट कोहली नजर नहीं आए थे, जिसको लेकर फैन्स ने बोर्ड पर काफी गुस्सा भी निकाला था।

भारतीय टीम को पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से खेलना है। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जानी है।

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा जैसे दिग्गज खिलाड़ी चोट के चलते नहीं हैं।

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching