David Warner and Rohit Sharma Cricket Careers
Pic Credit : Ahmedabad Mirror
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर दोनों ही अपनी-अपनी टीम के लिए ओपनिंग बल्लेबाज की भूमिका निभाते है।
Pic Credit :India TV News
रोहित और वॉर्नर ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की है। आज हम दोनों के क्रिकेट रिकॉर्ड की बात करते है।
Pic Credit :Latestly
बात रोहित की करें तो उन्होंने अब तक टीम इंडिया के लिए 45 टेस्ट, 241 वनडे और 148 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है।
Pic Credit :India Today
रोहित ने अब तक क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कुल 16,772 रन बनाए है। जिसमें उनके वनडे में तीन दोहरे शतक भी शामिल है।
Pic Credit :BCCi
रोहित ने अब तक 42 इंटरनेशनल शतक और 91 अर्धशतक लगाए हैं। उनका वनडे में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 264 रन है। जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ बनाए थे।
Pic Credit :Hindustan Times
बात वॉर्नर की करें तो उन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 101 टेस्ट, 141 वनडे और 99 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।
Pic Credit :ABP News
वॉर्नर ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर 17,033 रन बनाए है। उनके नाम टेस्ट में के तिहरा शतक भी हैं।
Pic Credit :Sky Sports
वॉर्नर अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 45 शतक और 85 अर्धशतक जड़ चुके हैं। टेस्ट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 335 रन है।
Pic Credit :The Guardian
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.