Mohammad Rizwan and KL Rahul Cricket Career 

मोहम्मद रिजवान और KL Rahul का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर

Pic Credit : NDTV Sports

पाक क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर मोहम्मद रिजवान और टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल ने अपने करियर में कई उपलब्धियां हासिल की हैं।

Pic Credit : CricketAddictor

हम आपको केएल राहुल और मोहम्मद रिजवान के ओवरऑल इंटरनेशनल करियर के बारे में बता रहे हैं। आइए जानते हैं।

Pic Credit : BCCI

सबसे पहले बात रिजवान की करते हैं। रिजवान अबतक 27 टेस्ट मैच, 49 वनडे मैच और 80 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं।

Pic Credit : Hindustan Times

टेस्ट में रिजवान 38.14 की औसत से कुल 1373 रन बना चुके हैं। टेस्ट में इस प्लेयर के कुल 2 शतक और 7 अर्धशतक हैं।

Pic Credit : Hindustan Times

वनडे में रिजवान 29.58 की औसत से कुल 1065 रन बना चुके हैं। उनके नाम वनडे क्रिकेट में 2 शतक और 6 अर्धशतक दर्ज हैं।

Pic Credit : Times Now

केएल राहुल की बात करते हैं। राहुल अब तक कुल 45 टेस्ट मैच, 48 वनडे मैच और 72 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं।

Pic Credit : ICC Cricket

टेस्ट में केएल राहुल 34.26 की औसत से कुल 2604 रन बना चुके है। इस दौरान वह 7 शतक और 13 अर्धशतक जड़ चुके हैं।

Pic Credit : ICC Cricket

वनडे करियर की बात करें तो केएल राहुल अब तक 44.0 की औसत से कुल 1760 रन, 5 शतक और 11 अर्धशतक जड़ चुके हैं।

Pic Credit : ICC Cricket

Open Hands

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.