मात्र 20 हजार में मिल रहा है iPhone 12, यहां से खरीदे

iPhone 12 Mini

 Pic Credit- India.com

नया आईफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो फ्लिपकार्ट पर मिल रहे ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं। क्योकि यहां सेल चल रही हैं।

Pic Credit- News24 Hindi

फ्लिपकार्ट सेल से आप विभिन्न स्मार्टफोन को अफोर्डेबल प्राइस में खरीद सकते हैं। आईफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो iPhone 12 Mini पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है।

Pic Credit- Apple

iPhone 12 Mini को आप फ्लिपकार्ट बेहद कम कीमत पर खरीद सकते हैं। फोन लगभग 38 परसेंट तक डिस्काउंट पर मिल रहा हैं।

Pic Credit- Telekom Slovenije

Flipkart Sale में iPhone 12 Mini का 64GB स्टोरेज वेरिएंट 36,999 रुपये में मिल रहा है। जिस पर 38 परसेंट का डिस्काउंट है।

Pic Credit- Telekom Slovenije

अगर आपके पास Flipkart Axis Bank Card है तो आप 38 परसेंट के अलावा 5 प्रतिशत और डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं।

Pic Credit- Telekom Slovenije

iPhone 12 Mini पर 17,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। सभी ऑफर्स के बाद आप आईफोन को 20 हजार रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं।

Pic Credit- Telekom Slovenije

एप्पल ने iPhone 12 Mini को साल 2020 में लॉन्च किया था। उस वक्त ये फोन 69,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था।

Pic Credit- IEEE Spectrum

iPhone 12 Mini में आपको 5.4-inch की OLED स्क्रीन मिलती है। ऑप्टिक्स की बात करें तो फोन 12MP के डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है।

Pic Credit- Tech Advisor

Open Hands

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.