Tooltip

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के दूसरे हाफ की उलटी गिनती अब शुरू हो चुकी हैं. 19 सितंबर से एकबार फिर से आईपीएल यूएई की धरती पर खेला जाएगा. 

Tooltip

इस साल के आईपीएल में सभी टीम काफी मजबूत नजर आ रही थीं, ऐसे में फाइनल में पहुंचने के लिए टीमों के बीच बेहतरीन टक्कर रहेगी.

Tooltip

इसी बीच अब इस बात को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी हुई है कि इस साल के आईपीएल फाइनल में कौन सी दो टीमें खेलने वाली हैं.

Tooltip

पूर्व भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज और मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन कमेंटेटरों में से एक आकाश चोपड़ा ने उन दो टीमों की भविष्यवाणी की है जो इस साल आईपीएल के फाइनल में टकराने वाली हैं. 

Tooltip

दरअसल एक फैन ने ट्विटर पर आकाश चोपड़ा से पूछा कि इस साल कौनसी दो टीमें आईपीएल 2021 के फाइनल में भिड़ेंगी.

Tooltip

इस पर जवाब देते हुए आकाश ने ट्वीट किया कि इस साल का फाइनल रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा.

Tooltip

हैरानी की बात ये रही कि आकाश ने प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर बैठी दिल्ली कैपिटल्स और तीसरे नंबर वाली आरसीबी को फाइनल के लिए काबिल नहीं समझा.

Tooltip

आईपीएल का पहला हाफ खत्म होने के बाद लीग टेबल में दिल्ली की टीम टॉप पर है. 8 मैचों के बाद दिल्ली 12 अंकों के साथ टॉप पर है.

Tooltip

दूसरे नंबर पर धोनी की टीम सीएसके है जिसके 10 अंक हैं. विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी के भी 10 ही अंक हैं और वो तीसरे पायदान पर है. 

Tooltip

चौथे स्थान पर मुंबई इंडियंस हैं जिसके 8 अंक हैं. पहले हाफ में सभी टीमों के बीच करारी टक्कर रही और कई कांटे के मुकाबले भी हुए. 

Stories

More

Click www.nayaindia.com