आईपीएल शुरू होने से पहले कई खिलाड़ियों ने अपने नाम वापस ले लिए, जिनके बाद टीमों को उनकी जगह दूसरे खिलाड़ियों को शामिल करना पड़ा है.
क्रिस वोक्स ने अपना नाम वापस ले लिया था, जिसके बाद टीम ने उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के बेन ड्वारशुइस को शामिल किया है.
दिल्ली कैपिटल्स के मुताबिक वोक्स ने निजी कारण के चलते टूर्नामेंट के बचे मैच नहीं खेलने का फैसला किया है.
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ड्वारशुइस को बचे हुए आईपीएल के सीजन के लिए वोक्स की जगह टीम में शामिल किया गया है.
तेज गेंदबाज ड्वारशुइस 82 टी20 मैचों में 23.73 के औसत से 100 विकेट ले चुके हैं. इनके आने DC के पेस अटैक को मजबूती मिलेगी।
27 वर्षीय गेंदबाज ड्वारशुइस बिग बैश लीग में तिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में छठे स्थान पर है.
ड्वारशुइस टूर्नामेंट में 69 मैचों में 85 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. ड्वारशुइस जल्द ही यूएई में टीम के बायो बबल में शामिल हो जाएंगे.
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीज़न का दूसरा चरण 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जाएगा.
19 सितंबर को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच मैच से आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरुआत होगी.
यह मैच शाम 07:30 बजे से दुबई में खेला जाएगा. आईपीएल का पहला चरण बीती मई में कोरोना की वजह से स्थगित करना पड़ा था.