आईपीएल 2021 के 43वें मैच में RCB ने RR को 7 विकेट से हरा दिया।
Royal Challengers Bangalore
ग्लेन मैक्सवेल शानदार फॉर्म जारी है RR के खिलाफ नाबाद 50 रन की शानदार पारी खेली।
Glenn Maxwell
RCB 11 मैचों में सात मुकाबले जीत 14 अंक हासिल कर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है।
RCB in Points Table
ग्लेन मैक्सवेल के आने से RCB की टीम अब बदली हुई नजर आ रही है।
Maxwell Effect
ब्रायन लारा ने आरसीबी में मैक्सवेल को शामिल करने का श्रेय टीम के कप्तान विराट कोहली को दिया है.
Glenn Maxwell
ब्रायन लारा ने कहा - ग्लेन मैक्सवेल साल 2019 और 2020 में वो बेहद ही खराब फॉर्म में थे.
Glenn Maxwell
ऐसा लग रहा था कि उनका IPL करियर खत्म हो जाएगा.
Glenn Maxwell
लारा ने आगे कहा- मैं एक आदमी का नाम लेना चाहता हूं और वो विराट कोहली हैं.
Glenn Maxwell
ग्लेन मैक्सवेल के लिए विराट कोहली का कॉल गया कि आओ और RCB की टीम के साथ जुड़ जाओ.
Kohli-Maxwell
उन्होंने आगे कहा - मुझे विश्वास है कि सिर्फ उसी से उनका उत्साह और आत्मविश्वास बढ़ गया होगा।
Kohli-Maxwell