IPL 2021 में लगातार दो हार झेलने वाली मुंबई इंडियंस को अपने सबसे बड़े मैच विनर हार्दिक पांड्या की कमी खल रही है.
हार्दिक पांड्या की फिटनेस को लेकर अब बड़ा अपडेट सामने आया है, जिससे इस सीजन के टूर्नामेंट में उनके भविष्य को लेकर अंदाजा लगाया जा सकता है.
मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच शेन बांड ने कहा कि हार्दिक पांड्या पूरी फिटनेस हासिल करके खेलने की स्थिति में पहुंचने के करीब हैं.
लेकिन उनकी फ्रेंचाइजी टीम भारतीय टीम की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उन्हें मैदान में उतारने में जल्दबाजी नहीं दिखाएगी.
बांड ने कहा कि यह ऑलराउंडर अच्छा अभ्यास कर रहा है और उन्हें टूर्नामेंट के आखिरी मैचों में अवसर मिल सकता है.
मुंबई इंडियंस को गुरुवार को IPL मैच में KKR से 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी. इससे पहले उसे टूर्नामेंट की बहाली के बाद अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स से 20 रनों से पराजय का सामना करना पड़ा था.
बांड ने कहा, ‘फ्रेंचाइजी एक चीज बहुत अच्छी तरह से कर रही है. उसकी निगाह न सिर्फ इस टूर्नामेंट को जीतने पर है...
बल्कि वह इसके बाद होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को भी ध्यान में रखकर भी अपने खिलाड़ियों के कार्यभार के बीच संतुलन बना रही है.
उन्होंने कहा, हमें उम्मीद है कि हार्दिक अगले मैच में वापसी करेगा. जैसे मैंने पहले कहा कि उन्होंने आज भी अच्छा अभ्यास किया.