महेंद्र सिंह धोनी खतरनाक फॉर्म में हैं. ऐसे में मुंबई इंडियंस की टीम की नजरें जरूर उन्हीं के ऊपर होंगी.
आईपीएल 2021 का दूसरा हाफ कल से यूएई में खेला जाएगा. पहले मैच में रोहित की मुंबई और धोनी की चेन्नई से टकराएंगी।
सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में माही को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है.
इस वीडियो में धोनी ने अपने फेवरेट हेलीकॉप्टर शॉट्स भी लगा रहे हैं. और गेंद पर सीमा रेखा के बाहर भेज रहे हैं।
उन्होंने इस वीडियो में स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर की गेंद पर भी एक लंबा छक्का लगाया है. आईपीएल से ठीक पहले धोनी की ये बेहतरीन फॉर्म सीएसके के लिए एक अच्छा साइन है.
धोनी के लिए पिछला सीजन और 2021 का सीजन भी अबतक कुछ खास नहीं गुजरा है. आईपीएल 2020 में धोनी ने 14 मैचों में महज 25 की औसत से कुल 200 रन ही बनाए.
उसी की वजह से सीएसके के प्लेऑफ तक भी नही पहुंच पाई थी. वहीं आईपीएल 2021 में भी धोनी के बल्ले से अबतक सिर्फ 37 ही रन निकले हैं.
लेकिन अब इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि धोनी फिर से पुरानी सय में हैं. एक बार फिर से उनके बल्ले से हमें बड़ी परियां देखने को मिलेगी।
सीएसके ने तीन बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है. सबसे पहले सीएसके ने 2010, 2011 और उसके बाद 2018 में आईपीएल जीता.
इसके अलावा पिछला सीजन छोड़कर सीएसके ने हर साल आईपीएल का प्लेऑफ मुकाबला तो खेला ही है. सीएसके से ज्यादा सिर्फ मुंबई इंडियंस (5) ने आईपीएल का खिताब जीता है.