Tooltip

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मैदान पर उतरेंगे तो एक बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं.

Tooltip

आईपीएल 2021 के पहले चरण रोहित की टीम ने चेन्नई को 4 विकेट से शिकस्त दी थी. इस मैच में अगर हिटमैन 3 छक्के जड़ देते है तो वो इतिहास रच देंगे.

Tooltip

अभी उनके नाम  टी20 क्रिकेट में 397 छक्के हैं. ऐसे में अगर वो इस मैच में 3 छक्के लगा देते हैं. तो वो टी20 क्रिकेट में 400 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं.

Tooltip

अगर टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने की बात करें तो ये रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज है. उन्होंने 1042 छक्क जड़े है.  कीरोन पोलार्ड ने 755 छक्के लगाए हैं.

Tooltip

आंद्रे रसेल के नाम 509 छक्के हैं. ब्रैंडन मैकुलम (485), शेन वॉटसन (467), एबी डिविलियर्स (430) और एरॉन फिंच (399) का नंबर है. इसके बाद रोहित आठवें नंबर पर आते हैं. 

Tooltip

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने की लिस्ट में टॉप पर आते हैं अगर भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो. दूसरे नंबर पर सुरेश रैना (324) है.

Tooltip

फिर विराट  कोहली (315) और महेंद्र सिंह धोनी (303) का नंबर आता है. पर रोहित सबसे बहुत ज्यादा आगे हैं। 

Tooltip

आईपीएल 2021 के प्वाइंट टेबल में दिल्ली कैपिटल्स 12 अंकों के साथ टॉप पर है. उसने 8 में में से 6 मैचों में जीत हासिल की थी.

Tooltip

दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स है. उसके 10 अंक हैं. उसे 7 मैचों में से 5 में जीत मिली थी. तीसरे स्थान पर विराट की RCB हैं। जबकि चौथे पर MI हैं।

Stories

More

Click www.nayaindia.com