कैप्टन विराट कोहली ने आईपीएल 2021 के बाद टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया। RCB फैंस इससे काफी ज्यादा नाखुश हैं।
इससे पहले विराट ने इस सप्ताह के शुरू में घोषणा की थी कि अगले महीने होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद वे भारत की टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे।
विराट कोहली की टीम को आईपीएल 2021 के दूसरे फेज के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उतरना है।
यह मैच विराट के लिए काफी खास साबित होने वाला है, क्योंकि यह उनका 200वां आईपीएल मैच होगा। उनके लिए यह बड़ा कीर्तिमान हैं।
विराट कोहली से पहले कई भारतीय खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों की तरफ से 200 या इससे ज्यादा मैच खेल चुके हैं।
इसमें CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, MI के कप्तान रोहित शर्मा, KKR के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और CSK के बल्लेबाज सुरेश रैना का नाम शामिल है।
इस तरह विराट आईपीएल इतिहास में 200 मैच खेलने वाले मात्र 5वें खिलाड़ी बन जाएंगे। इसके अलावा रविंद्र जडेजा, रोबिन उथप्पा और शिखर धवन भी 200 मैच खेलने के नजदीक हैं।
गौरतलब है कि विराट को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से 2013 में कप्तान बनाया था, जब उन्होंने डेनियल वेटोरी को रिप्लेस किया था।
विराट ने अपनी कप्तानी में 132 मैचों में 62 मैच जीते हैं और 66 हारे हैं जबकि चार में कोई नतीजा नहीं निकला।
उनकी कप्तानी में टीम का बेस्ट प्रदर्शन 2016 में आया, जब टीम फाइनल में पहुंची, लेकिन खिताब से चूक गई।