इंडियन प्रीमियर लीग युवा खिलाड़ियों के लिए कितना शानदार प्लैटफॉर्म है, इसका नजारा लगभग हर मैच के बाद ही देखने को मिलता है।
आईपीएल 2021 के दूसरे फेज के दूसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 9 विकेट से हराया।
केकेआर की ओर से डेब्यू कर रहे वेंकटेश अय्यर 41 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। मैच के बाद उनको विराट से बल्लेबाजी के कुछ खास टिप्स मिले।
केकेआर के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें विराट और वेंकटेश बातचीत करते नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है, 'ड्रीम डेब्यू + बेस्ट से सीखना, वेंकटेश अय्यर के लिए यह रात यादगार रही।'
वेंकटेश अय्यर को विराट कोहली (Virat Kohli) ने बताया कि शॉट खेलने के लिए बेस्ट पोजिशन क्या होती है।
विराट कोहली ने वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) सलाह दी कि फ्रंट फुट पर खेलने से उनके पास हमेशा ऑप्शन्स रहते हैं।
यह विराट का 200वां आईपीएल मैच था, लेकिन टीम इसको यादगार नहीं बना सकी। विराट ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।
आरसीबी की पूरी टीम 92 रनों पर 20 ओवर से पहले ही सिमट गई। विराट 5 और एबी डिविलियर्स तो बिना खाता खोले ही आउट हो गए।
वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल ने केकेआर की ओर से तीन-तीन विकेट लिए। जवाब में केकेआर ने 10 ओवर में महज एक विकेट गंवाकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया।