विराट कोहली ने भारत की टी20 कप्तानी छोड़ने के ऐलान के बाद अपने एक और बड़े फैसले से हर किसी को हैरान कर दिया है.
कोहली ने अब IPL में RCB टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. इस IPL सीजन के बाद विराट कोहली RCB की कप्तानी भी छोड़ देंगे.
बता दें कि दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में शामिल विराट कोहली ने एक सप्ताह के अंदर दो टीमों की कप्तानी छोड़ने का फैसला ले लिया है.
विराट 7 साल से आरसीबी के कप्तान हैं, लेकिन उनकी कप्तानी में यह फ्रेंचाइजी टीम एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई है.
विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद ऐसे 3 खिलाड़ी हैं, जो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान बन सकते हैं.
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद अगले सीजन में RCB के कप्तान बन सकते हैं.
एबी डिविलियर्स अभी भले ही 37 साल के हैं, लेकिन उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी देखकर वह 27 साल के लगते हैं.
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को इस साल RCB टीम में शामिल किया गया था, ताकि डिविलियर्स के साथ एक और विस्फोटक बल्लेबाज होने से टीम को मजबूती मिले.
ग्लेन मैक्सवेल बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स की भी कप्तानी करने का अनुभव रखते हैं. RCB उनकी तरफ जाने की भी सोच सकता हैं।
RCB के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल भी कप्तानी की रेस में बने हुए हैं. RCB प्रबंधन देवदत्त पडिक्कल पर भी दांव लगा सकता है.