इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के दूसरे फेज से पहले महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग्स की टेंशन बढ़ गई है।

आईपीएल 2021 के पहले फेज में शानदार प्रदर्शन करने वाले सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसी पहले कुछ मैचों से बाहर हो सकते हैं।

फाफ डु प्लेसी इस समय कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में हिस्सा ले रहे हैं और इस दौरान चोटिल भी हो गए।

सेंट लूसिया किंग्स की ओर से वह सीपीएल का पहला सेमीफाइनल मैच नहीं खेल पाए। उनका बाहर होना CSK के लिए बड़ा झटका हैं।

अच्छी फॉर्म में चल रहे फैफ अगर पारी का आगाज नहीं कर पाते हैं सीएसके के लिए, तो तीन ऐसे नाम हैं, जिन्हें पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी मिल सकती है।

आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में अंबाती रायुडू सीएसके के लिए पारी का आगाज कर सकते हैं। रायुडू पहले भी सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा चुके हैं। 

आईपीएल 2021 के लिए रॉबिन उथप्पा सीएसके टीम का हिस्सा तो हैं, लेकिन पहले फेज में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल पाया था। अब वह फैफ की जगह ले सकते हैं।

ऑलराउंडर सैम करन वैसे तो लोअर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं, लेकिन आईपीएल के दौरान कुछ मौकों पर वह सलामी बल्लेबाज के तौर पर भी खेलने उतर चुके हैं। 

सैम अपने तेज तर्रार शॉट्स के लिए जाने जाते हैं। फाफ की जगह टीम मैनेजमेंट सैम को यह जिम्मेदारी सौंप सकता है।

चेन्नई सुपर किंग्स अब तक 3 बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है और अभी पॉइंट्स टेबल में उनकी स्थिति बेहद मजबूत है शुरूआती 7 से 5 मैचों में उनको जीत मिली हैं। 

Stories

More

Click www.nayaindia.com