2021 के बाद विराट कोहली ने RCB की कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया था, पर इस साल सबसे बड़ा सवाल है की विराट की जगह कप्तानी कौन करेगा।
आरसीबी टीम ने ट्वीट करके बताया है कि 12 तारीख को वह अपने नए कप्तान का ऐलान करेगी. इसमें साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज फॉफ डुप्लेसिस सबसे आगे हैं.
डुप्लेसिस इससे पहले साउथ अफ्रीका के कप्तान भी रह चुके हैं. उन्होंने पिछले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका अदा की थी.
उन्होंने 14 मैचों में 634 रन कूटे थे और वह टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. ऐसे में वह आरसीबी टीम के लिए तुरूप के इक्के साबित हो सकते हैं.
फाफ डु प्लेसिस ने 34.94 की औसत से 2935 रन बनाए हैं, जिसमें 22 अर्धशतक भी शामिल हैं. फाफ डु प्लेसिस ने 265 चौके और 96 छक्के जड़े हैं.
मीडिया रिपोट्स के अनुसार एबी डिविलियर्स की दोबारा आरसीबी टीम में वापसी हो सकती है और आरसीबी टीम ने उन्हें मेंटॉर बना सकती है.
डिविलियर्स के पास अपार अनुभव है, जो टीम के काम आ सकता है, उन्होंने अपने दम पर आरसीबी टीम को कई मैच जिताए हैं. उनके फैंस प्यार से उन्हें मिस्टर 360 बुलाते हैं.
जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते हैं. ऐसे में अगर डिविलियर्स आरसीबी के मेंटॉर बनते हैं, तो उनके लिए ये किसी भी लॉटरी से कम नहीं होगा.