जडेजा ने कहा - मैच में धोनी का किया मुझे पसंद नहीं आया, LSG से हारे

आईपीएल 2022 के आगाज से ठीक पहले महेंद्र सिंह धोनी ने फैसला लिया कि वह इस सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स की कमान नहीं संभालेंगे। उन्होंने अपनी जगह रविंद्र जडेजा को टीम का कप्तान बनाने का फैसला लिया।

चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल 2022 का दूसरा मैच खेला और इस मैच के दौरान जब सीएसके की टीम फील्डिंग के लिए उतरी तो धोनी ही फील्ड प्लेसमेंट करते दिखे और गेंदबाजी कौन करेगा इसका फैसला भी वही लेते दिखे।

अजय जडेजा ने मैच के बाद क्रिकबज पर कहा, 'जितना खेल मैंने देखा है, ये गलत है, इसमें कोई शक नहीं है। मेरे से बड़ा धोनी का कोई फैन नहीं है

जो उनका टेम्परामेंट है, जो वह चीजें करते हैं, दो ही मैच हुए हैं और अगर आपने कप्तानी छोड़ दी है, नए कप्तान को कमान थमा दी है, अगर यही आखिरी मैच होता और करो या मरो वाली बात होती, तो वह ऐसा करते तो समझ में आता।'

जडेजा ने आगे कहा, 'कई बार आप कमान अपने हाथ में ले लेते हैं कि मेरी जरूरत है तो समझ आता है, लेकिन दूसरे ही मैच में जो देखने को मिला और मैं यह इसलिए नहीं कह रहा कि रविंद्र जडेजा की बात है।

मैं उनकी तरफदारी नहीं कर रहा हूं। लेकिन एक क्रिकेट फैन के तौर पर कि जडेजा बाउंड्री पर खड़े थे और आप पूरा गेम चलाते रहे।

बहुत बड़े खिलाड़ी हैं, उनके लिए ऐसा बोलना मुझे ही अच्छा नहीं लग रहा है, लेकिन जो इस मैच में हुआ वह मुझे अच्छा नहीं लगा।

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching