आईपीएल 2022 के 15वें सीजन का इंतजार पूरी दुनिया को बेसब्री से है. इस बड़ी लीग का 15वां सीजन धमाकेदार होने वाला है क्योंकि इस साल से आईपीएल में 8 नहीं बल्कि 10 टीमें होने वाली हैं.
आईपीएल के शुरू होने से पहले ही चार बार की चैंपियन CSK को एक तगड़ा झटका लगा है. दरअसल महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली इस टीम का एक चैंपियन खिलाड़ी आईपीएल 2022 से बाहर हो सकता है.
आईपीएल 2022 को शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है. लेकिन उससे पहले ही धोनी की सीएसके के लिए एक बुरी खबर आई है.
दरअसल सीएसके के धाकड़ तेज गेंदबाद दीपक चाहर आईपीएल 2022 से चोट के चलते बाहर हो सकते हैं.
चाहर को हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दौरान चोट लग गई थी और वो श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से भी बाहर हो गए.
अब उनके आईपीएल खेलने पर भी सवाल बना हुआ है. फॉर्म में चल रहे तेज गेंदबाज दीपक चाहर को रविवार को कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय के दौरान चोट लगी थी.
अपने दूसरे ओवर की आखिरी गेंद के लिए रनअप लेते समय दीपक दर्द से जूझते दिखे और आधे रनअप पर रुक गए. दीपक की दाईं जांघ में खिंचाव हुआ था. दीपक का पूरा ओवर भी वेंकटेश अय्यर ने किया.
वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच के दौरान दीपक चाहर अपना दूसरा ओवर फेंक रहे थे. तब तक वह 11 गेंदों में दो विकेट चटका चुके थे और शानदार फॉर्म में दिख रहे थे.