विराट कोहली की तरह ऋषभ पंत भी ड्रामा करता है, ऐसे ट्रॉफी नहीं जीतते...

एक्टर कमाल राशिद खान अपने अजीबोगरीब ट्वीट्स के लिए हमेशा से चर्चा में रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 को लेकर केआरके ने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स ऐसी टीम है, जो यह आईपीएल खिताब नहीं जीत सकती है।

इसके अलावा केआरके ने ऋषभ पंत को विराट कोहली जैसा खिलाड़ी बताते हुए कहा कि दोनों ड्रामा ज्यादा करते हैं और क्रिकेट में ड्रामा नहीं चलता है, जिसके लिए केआरके को खूब ट्रोल भी किया जा रहा है।

पिछले तीन सीजन से दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ में पहुंच रही है और एक बार फाइनल तक भी पहुंची है, लेकिन अभी तक खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है।

इस साल आईपीएल में दो नई टीमें जुड़ी हैं, लखनऊ सुपर जायन्ट्स और गुजरात टाइटन्स। इन दोनों के अलावा दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स ही ऐसी तीन टीमें हैं, जो अभी तक एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई हैं।

केआरके ने ट्विटर पर लिखा, कप्तान ऋषभ पंत के ड्रामे के चलते दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2022 का खिताब नहीं जीत सकती है। वह एक और विराट कोहली है।

विराट कोहली हमेशा ड्रामा करता है और कभी ट्रॉफी नहीं जीतता है। ऋषभ पंत भी यही करता है। स्पोर्ट्स में ड्रामा नहीं चलता।

केआरके को इस ट्वीट के लिए फैन्स ने जमकर ट्रोल भी किया है। इस आईपीएल से पहले मेगा ऑक्शन हुए थे, जिसके चलते टीमों में काफी बड़े बदलाव देखने को मिले हैं।

राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर), गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स प्वॉइंट्स टेबल में क्रम से नंबर 1, 2, 3 और 4 पायदान पर हैं।

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching