जडेजा ने कहा - प्लेयर्स की वजह से नहीं बल्कि इस वजह से हारा CSK

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2022 अब तक किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। टीम को रविवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ 54 रनों की एक और शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।

पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 180 रन का मजबूत स्कोर बनाया। इसके जवाब में चेन्नई की टीम 18 ओवर में 126 रन पर ढेर हो गई।

चेन्नई की रनों की लिहाज से आईपीएल में यह दूसरी बड़ी हार है। वहीं, 2018 के बाद से ऐसा पहली हुआ है कि चेन्नई की टीम ऑलआउट हुई है। 

कप्तान रविंद्र जडेजा ने इस हार के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने साथ ही कहा कि ऋतुराज गायवाड़ के आत्मविश्वास को बढ़ाने की जरूरत है।

जडेजा ने मैच के बाद कहा, 'हमने पावरप्ले में ही विकेट गंवा दिए और हमें लय नहीं मिल पाई। इसी वजह से गेम में वापसी करना काफ़ी मुश्किल हो गया। 

लेकिन हम ज्यादा मजबूती के साथ वापसी करेंगे। हमें ऋतुराज का आत्मविश्वास बढ़ाना होगा। हमें उनको बैक करने की जरूरत है। हम सब जानते हैं कि वह फॉर्म में लौटेंगे और जल्द ही बेहतरीन वापसी करेंगे।

जहां CSK के सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे वही शिवम दुबे ने अपनी बल्लेबाज़ी से प्रभावित किया है। लगातार दूसरे मैच में उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की।

आईपीएल 2022 में हार की हैट्रिक लगाने वाले सीएसके 9वें स्थान पर है। प्वाइंट्स टेबल में सबसे ऊपर चार अंकों के साथ राजस्थान रॉयल्स है, वहीं सबसे नीचे सनराइजर्स हैदराबाद की टीम है।

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching