आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस को अपना पहला मैच 27 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है। टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इस मैच से बाहर रह सकते हैं।
31 साल के सूर्यकुमार यादव को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मैच के दौरान अंगूठे में हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया था।
22 फरवरी को हुए इस फ्रैक्चर के बाद सूर्यकुमार यादव बेंगलुरु की नैशनल क्रिकेट एकैडमी में रिहैब के लिए चले गए थे।
कुछ सप्ताह से सूर्यकुमार यादव बेंगलुरु में हैं और अभी भी उन्हें एनसीए ने रिलीज नहीं किया है। सूर्यकुमार की गैरमौजूदगी मुंबई इंडियंस के लिए बड़ा झटका हो सकती है।
क्योंकि अगर इस फ्रेंचाइजी टीम के बैटिंग ऑर्डर की बात करें तो भारत की ओर से इंटरनैशनल क्रिकेट खेले महज तीन स्पेशलिस्ट बल्लेबाज टीम में हैं, जिनमें से एक सूर्यकुमार यादव ही हैं।
उनके अलावा कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ही ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने इंटरनैशनल क्रिकेट खेला है।
2019 से सूर्यकुमार ने मुंबई इंडियंस के टॉप बैटिंग ऑर्डर के लिए अहम रोल निभाया है और टीम को कई बार मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला है।
पिछले साल मुंबई इंडियंस की टीम नॉकआउट स्टेज तक भी नहीं पहुंच पाई थी। आईपीएल 2019 और 2020 खिताब जीतने के बाद 2021 में टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था।