Points Table पर चली लखनऊ सुपर जायंट्स की हवा, TOP-2 में पहुंची

 इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायन्ट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स दो ही ऐसी टीमें, जिनके खाते में कुल छह प्वॉइंट्स हो गए हैं।

लखनऊ सुपर जायन्ट्स ने गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से धोकर मौजूदा सीजन में जीत की हैट्रिक पूरी की।

केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम ने 150 रनों के मिले टारगेट को 19.4 ओवर में चार विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। लखनऊ सुपर जायन्ट्स इस जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गया है।

कोलकाता नाइट राइडर्स के खाते में भी छह प्वॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर नेट रनरेट के चलते टीम पहले पायदान पर है।

वहीं दिल्ली कैपिटल्स की तीन मैचों में यह दूसरी हार है। मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने अभी तक एक भी जीत दर्ज नहीं की है।

वहीं चार टीमें ऐसी हैं, जिनके खाते में चार-चार प्वॉइंट्स हैं। जिसमे, RCB, GT, RR, PBKS शामिल हैं। 

मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स की ओर से पृथ्वी शॉ ने ताबड़तोड़ 61 रनों की पारी खेली, लेकिन उनके अलावा कोई भी तेज तर्रार बैटिंग नहीं कर सका।

कप्तान ऋषभ पंत ने 36 गेंद पर नॉटआउट 39 रन बनाए, वहीं सरफराज खान ने 28 गेंद पर नॉटआउट 36 रनों की पारी खेली। 

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching