Burst

Auction से पहले CSK के 3 रिटेन खिलाड़ी

Chat Box

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने आईपीएल 2021 का खिताब जीता. ये सीएसके की कुल चौथी आईपीएल ट्रॉफी थी.

Chat Box

अबतक 9 आईपीएल खेलने वाली इस टीम के कई खिलाड़ी अगले साल दूसरी टीमों के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं. इसके पीछे का कारण ये है कि अगले साल मेगा ऑक्शन होगा।

Chat Box

इस साल के प्रदर्शन को देखते हुए अगर इस बात का अंदाजा लगाया जाए कि सीएसके के किन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी तो इसमें सबसे पहला नाम खुद कप्तान एमएस धोनी का होगा. 

1. MS Dhoni

Chat Box

दूसरे खिलाड़ी के रूप में ये टीम स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को रिटेन करेगी. जडेजा को CSK अपने से दूर रखने का सोच भी नहीं सकती।

2. Ravindra Jadeja 

Chat Box

वहीं तीसरे स्थान के लिए कई खिलाड़ी दावेदार हैं लेकिन इस रेस में ऋतुराज गायकवाड़ सबसे आगे हैं. इसके पीछे की वजह ये है कि गायकवाड़ ने इस साल सीएसके की ओर से ऑरेंज कैप जीती थी. 

3. Ruturaj Gaikwad

Chat Box

सुरेश रैना आईपीएल में हमेशा ही महेंद्र सिंह धोनी की सीएसके के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए हैं.लेकिन csk उन्हें रिटेन जरुर करेगी।

Chat Box

धोनी को इस टीम के साथ जितनी भी कामयाबी मिली उसमें रैना का एक बहुत बड़ा हाथ रहा है. लेकिन आईपीएल 2021 में खुद धोनी ने ही उनकी जगह उथप्पा को चुना.

Chat Box

रैना के खेल पर अब उम्र का भी असर दिखता है. दूसरा वो आईपीएल के अलावा ज्यादातर क्रिकेट से दूर ही रहते हैं. इसके चलते उनका बल्ला खामोश रहा.

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching