महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने आईपीएल 2021 का खिताब जीता. ये सीएसके की कुल चौथी आईपीएल ट्रॉफी थी.
अबतक 9 आईपीएल खेलने वाली इस टीम के कई खिलाड़ी अगले साल दूसरी टीमों के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं. इसके पीछे का कारण ये है कि अगले साल मेगा ऑक्शन होगा।
इस साल के प्रदर्शन को देखते हुए अगर इस बात का अंदाजा लगाया जाए कि सीएसके के किन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी तो इसमें सबसे पहला नाम खुद कप्तान एमएस धोनी का होगा.
दूसरे खिलाड़ी के रूप में ये टीम स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को रिटेन करेगी. जडेजा को CSK अपने से दूर रखने का सोच भी नहीं सकती।
वहीं तीसरे स्थान के लिए कई खिलाड़ी दावेदार हैं लेकिन इस रेस में ऋतुराज गायकवाड़ सबसे आगे हैं. इसके पीछे की वजह ये है कि गायकवाड़ ने इस साल सीएसके की ओर से ऑरेंज कैप जीती थी.
सुरेश रैना आईपीएल में हमेशा ही महेंद्र सिंह धोनी की सीएसके के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए हैं.लेकिन csk उन्हें रिटेन जरुर करेगी।
धोनी को इस टीम के साथ जितनी भी कामयाबी मिली उसमें रैना का एक बहुत बड़ा हाथ रहा है. लेकिन आईपीएल 2021 में खुद धोनी ने ही उनकी जगह उथप्पा को चुना.
रैना के खेल पर अब उम्र का भी असर दिखता है. दूसरा वो आईपीएल के अलावा ज्यादातर क्रिकेट से दूर ही रहते हैं. इसके चलते उनका बल्ला खामोश रहा.