इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के लिए मेगा ऑक्शन होना है और इसमें कई बड़े खिलाड़ियों की बोली लगेगी। इस बार दो नई आईपीएल फ्रेंचाइजी टीमें भी मैदान में उतरेंगी।
चेन्नई सुपरकिंग्स ने अंबाती रायुडू को रिटेन नहीं किया, लेकिन इस खिलाड़ी को उम्मीद है कि सीएसके मेगा ऑक्शन में उन पर दांव लगाएगी।
रायुडू ने हालांकि इस बात की पुष्टि की है कि अभी तक सीएसके की ओर से उन्हें किसी ने कॉन्टैक्ट नहीं किया है। सीएसके के लिए खेलने को लेकर रायुडू ने कहा, 'मेरा सीएसके के साथ काफी खास रहा है।
हम अभी तक दो आईपीएल ट्रॉफी जीत चुके हैं और एक फाइनल में पहुंच चुके हैं। 2018 बहुत खास सीजन था, सीएसके के लिए कमबैक सीजन और हमारा आईपीएल जीतना इसे और खास बनाता है।'
रायुडू ने कप्तान धोनी की भी जमकर तारीफ की और कहा कि उन्होंने उनसे बेस्ट प्रदर्शन करवाया। रायुडू ने कहा कि धोनी का असर सिर्फ मुझ पर ही नहीं टीम के बाकी खिलाड़ियों पर भी काफी रहा है।
रायुडू ने कहा, 'मेरा बेस्ट प्रदर्शन कराने में धोनी भाई का बड़ा हाथ रहा है। सिर्फ मुझसे ही नहीं उन्होंने बाकी खिलाड़ियों से भी बेस्ट प्रदर्शन करवाया।
इसलिए वह भारत के सर्वकालिक बेस्ट कप्तान हैं। मैं फिर से सीएसके के लिए खेलना पसंद करूंगा। हालांकि अभी तक हमारे बीच कोई बातचीत नहीं हुई है।